समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8सितंबर। सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले शिखर धवन ने पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया है। नौ साल के लंबे विवाह बंधन के बाद दोनों अलग हो गए हैं। आयशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर फैन्स को इसकी जानकारी दी. हालांकि शिखर की तरफ से इसपर कुछ भी नहीं कहा गया है।
आयशा पहले से शादीशुदा थी। पहले पति से तलाक के बाद साल 2012 में उनकी शिखर धवन से शादी हुई थी। धवन और आयशा म्यूचुअल फ्रेंड हरभजन सिंह के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे. दरअसल, अपने करियर के शुरुआती दिनों के दौरान जब धवन भारतीय टीम में नहीं खेला करते थे तब फेसबुक के माध्यम से वो आयशा के संपर्क में आए।
माता-पिता की इच्छा के विरुध शिखर धवन ने आयशा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है।