बैडमिंटन पुरुष एकल में प्रमोंड भगत ने जीता गोल्ड मेडल, मनोज सरकार ने भी दिलाया कांस्य पदक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 सितंबर। भारतीय शटलर प्रमोद भगत ने शनिवार को चल रहे टोक्यो पैरालिंपिक में बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता।
इसके अलावा, मनोज सरकार ने पुरुष एकल SL3 बैडमिंटन स्पर्धा में ही जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर कांस्य पदक जीता।

https://twitter.com/MumbaiCityFC/status/1434108746754523143%E0%A4%BC

गौरतलब है कि दुनिया के मौजूदा नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी भगत ने इस साल पैरालिंपिक में डेब्यू किया था। इस जीत के साथ भगत इस खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
योयोगी नेशनल स्टेडियम में 45 मिनट तक चले फाइनल में उन्होंने दूसरी वरीयता के बेथेल के खिलाफ 21-14, 21-17 से जीत दर्ज की।
भुवनेश्वर का ये 33 साल का खिलाड़ी मिश्रित युगल SL3-SU5 वर्ग में भी कांस्य पदक के लिए भी दौड़ में बना हुआ है।
भगत और उनकी जोड़ीदार पलक कोहली रविवार को कांस्य पदक के प्लेऑफ में जापानी जोड़ी डाइसुके फुजिहारा और अकीको सुगिनो से भिड़ेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.