दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश बना मुसीबत का कारण, जगह- जगह जलभराव से हो रही ट्रैफिक की समस्या

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 सिंतबर। दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का कहर तीसरे दिन भी जारी है इस कारण राजधानी में जगह जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में कल बारिश ने बीते 19 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं कई सालों बाद राजधानी दिल्ली में इतनी बारिश देखने को मिली है। सुबह से ही राजधानी में तेज बारिश देखने को मिल रही है। इस कारण पूरे दिल्ली में जाम की समस्या देखने को मिल रही है।
बता दें कि वर्तमान में हो रही बारिश बीते 19 साल में सबसे अधिक दर्ज की गई है. वहीं भारी बारिश के कारण नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, लोनी देहात, हिंडन एयरफ़ोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम, मोदीनगर, बागपत, खेखड़ा, हिसार, गन्नौर, धरौला, मेरठ, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर में तूफान की संभावना है।
भारी बारिश के कारण राजधानी में कई स्थानों पर जलभराव के कारण भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 2 और तीन सितंबर के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.