दर्दनाक हादसा: खंभे से टकराई तेज रफ्तार ऑडी कार, डीएमके विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू समेत 7 लोगों की मौत
समग्र समाचार सेवा
आदुगोडी, 31अगस्त। कर्नाटक के बेंगलूरू में आज सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसे हो गया। कर्नाटक के बेंगलुरू में कोरमंगला के पास एक तेज रफ्तार ऑडी कार खंभे से टकरा गई और इस भीषण दुर्घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है और लोगों से पूछताछ कर रही है। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं और सभी शव कार में फंसे हैं। पुलिस ने शवों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु दुर्घटना में जिन सात लोगों की मौत हुई, उनमें करुणा सागर और बिंदु, होसुर (तमिलनाडु) के डीएमके विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू शामिल हैं, विधायक ने इसकी पुष्टि की और बताया कि बहू और बेटा ऑडी कार से जा रहे थे, जो एक स्ट्रीट लाइट पोल से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।
Karnataka: Seven people killed in a car accident in Koramangala area of Bengaluru in the wee hours of Tuesday, as per Adugodi Police Station pic.twitter.com/GTcob09pG4
— ANI (@ANI) August 31, 2021