समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 30अगस्त। योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के नाम बदलने की कवायद में यूपी के सुल्तानपुर जनपद का भी नाम जुड़ गया है। सुल्तानपुर जनपद का नाम बदलकर कुश भवन पुर रखने के प्रस्ताव दिया गया है। बता दें कि इस प्रस्ताव को अयोध्या के संतों ने भी समर्थन दिया है।
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि फैसले का स्वागत है जितने भी जिले हैं,जितने भी प्रांत हैं जिनमें मुगल काल में गड़बड़ियां हुईं हैं उन सभी प्रांतों, जिलों के नाम बदल देना चाहिये यदि सुल्तानपुर का नाम कुश भवनपुर रखा जाता है तो बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि लव और कुश भगवान श्रीराम के पुत्र थे और कुश के नाम से जिले का रखने से यह सम्बन्ध सीधे भगवान राम से और सनातन धर्म से जुड़ेगा। जिस भगवान ने आकर धर्म की स्थापना की और अधर्मियों का नाश किया है उनसे जुड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सुल्ताना एक डाकू था उसी के नाम से सुल्ताना-सुल्ताना कहते -कहते जिले का नाम सुल्तानपुर पड़ गया और अब इसे बदल कर कुश भवानी पुर या कुश भवन पुर रखा जा रहा है तो यह सनातन से जुड़ेगा यह बहुत अच्छा है सब लोग इसको मानेंगे। यह बहुत जरुरी भी है हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं।