स्पेशल सेल ने बदमाशों के लिए हवालात को बनाया मयखाना, सजाया दस्तरख़ान
स्पेशल सेल का शर्मनाक चेहरा उजागर- CP राकेश अस्थाना वर्दी वाले गुंडों को जेल कब भेजोगे?
इंद्र वशिष्ठ
कुख्यात बदमाश हवालात और जेल में भी जश्न मनाते हैं। पुलिस अपने खास मेहमानों (गुंडों) के लिए हवालात में बकायदा दस्तरख़ान सजाती हैं। शराब, सलाद, नमकीन ,सिगरेट से लेकर कोल्ड ड्रिंक्स तक पेश करती है यहीं नहीं हवालात में बंद बदमाशों को बाहर मौजूद गिरोह के साथियों से संपर्क साधने के लिए मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराती है।