समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अगस्त। जैसे जैसे कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम हो रही है वैसे वैसे लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। जगह जगह लोगों बीना मास्क के नजर आ रहे है। इसके अलावा कोरोना के किसी भी प्रोटोकाल की पालन कही भी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण कुछ राज्यों में तो कोरोना के मामलों में कमी नजर आ रही है लेकिन देश के कई राज्यों में कोरोना अनियंत्रित मोड पर है।
जिसे देखते हुए सरकार नें कड़ी चेतावनी देते हुए देश में एक बार लोगों से अपील की है कि आने वालें त्योंहारों में कोरोना के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाय। सरकार ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी समाप्त नही हुई है साथ ही तीसरी लहर की भी आशंका है। इसलिए त्योंहारों को सावधानी के साथ मनाए।
गौरतलब है कि केरल में बुधवार को कोरोना के 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं, महाराष्ट्र में भी यह आंकड़ा 5000 के आसपास बना हुआ है। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि महामारी प्रबंधन के लिए सितंबर और अक्टूबर का महीना महत्वपूर्ण होगा।
आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि टीका बीमारी में सुधार लाने के लिए है न कि इसे रोकने के लिए, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का प्रयोग जारी रखना बहुत जरूरी है. भूषण ने कहा, ‘देश में कोविड-19 की दूसरी लहर अब भी जारी है. दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है और इसलिए हमें सभी एहतियात बरतने की जरूरत है, खासकर हर त्योहार के बाद संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए।’
उन्होंने कहा, ‘सितंबर और अक्टूबर के महीने हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि हम नए त्योहार मनाने जा रहे हैं. इसलिए कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाते हुए त्योहार मनाए जाने चाहिए.’ सरकार ने कहा कि भारत के 41 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक है. सरकार के मुताबिक, पिछले हफ्ते कुल कोविड-19 मामलों में से 58.4 फीसदी केरल में सामने आए।