समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अगस्त। वर्तमान समय में अफगानितस्तान के जो हालात है वह वाकई चिंता का विषय है वहां औरतें, बच्चें औऱ लड़कियों के हालात बिगड़ते जा रहे है। वहां से सभी देश में अपने अपने लोगों का वहां से वापस बूला तो रहा है तो तालिबान ने सख्त चेतावनी भी दे दी है कि वहां से अफगान के निवासी कहीं नहीं जा सकते है।
अब ऐसे हालातों पर हर जगह अफरा- तफरी मची है। हर जगह लोग तालिबान की निंदा कर रहे है। ऐसे में कई लोग भातर के प्रति चिंता भी व्यक्त कर रहे है क्योंकि भारत ही एक ऐसा देश है जिसने मुसीबत के समय में अफगान के नागरिकों की मदद के आगे हात बढ़ाया है। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कहना है कि भारत आतंकवाद और विस्तारवाद के पूरी तरह खिलाफ है। देश का स्पष्ट मानना है कि सभी देशों में लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। अफगानिस्तान में बदले हालात पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हालात चिंताजनक हैं, लेकिन इससे भारत को कोई खतरा नहीं है।
लेह में पंचायती राज से जुड़े संसदीय पहुंच कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बयान ऐसी जगह पर दिया है जहां चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सीधा संदेश जाता है। लेह में इस समय संसदीय कामकाज से जुड़ी गतिविधियां तेज है और कई संसदीय समितियां अपनी बैठकों के लिए यहां पहुंच रही हैं।
बिरला ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान का असर हमारे देश पर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, विस्तारवाद व सीमा पार आतंकवाद की चुनौतियों से निबटने में हमारे जवान सक्षम हैं। हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। चीन का नाम न लेते हुए बिरला ने कहा कि कुछ देशों की विस्तारवादी नीतियों की वजह से सीमाओं पर विवाद पैदा होता है।