समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम,24अगस्त। अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति नें 7 लोगों की हत्या कर दी है। जिसमें 2 मासूम बच्चें भी शामिल है। मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है जहां राजेंद्र पार्क में एक शख्स ने आज सुबह अपनी बहू और किराएदारों समेत 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपने किराएदार के परिवार के चार लोगों के साथ अपनी बहू को भी मौत भी मार डाला है।
जानकारी के मुताबिक मामला अवैध संबंधों का है जिसके शक में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
गुरुग्राम के राजेंद्र थाना पार्क इलाके में एक मकान मालिक को शक था कि उसकी पुत्रवधू के किरायेदार के साथ अवैध संबंध है। इसी शक में मकान मालिक ने पुत्रवधू, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मकान मालिक ने पास में ही स्थित राजेंद्रपार्क थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया। वारदात को सुनने के बाद थाने में मौजूद पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। जहां एक शख्स ने थाने में पहुंचकर पांच लोगों की हत्या की बात का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।