अहमद मसूद ने तालिबान को दी चेतावनी, कहा- पंजशीर पर आंख डाली तो हम लड़ने से नही करेंगे परहेज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अगस्त
। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने तालिबान के खिलाफ अपनी जंग छेड़ दी है। अहमद मसूद ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा है कि वह पंजशीर को कभी किसी को नहीं सौपेंगे चाहे तालिबान उत्तरी अफगानिस्तान में पहाड़ी घाटी के पास अपनी सेना बढ़ा ले लेकिन हम पंजशीर को तालीबान को नहीं सौपेंगे. उन्होंने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि मसलों को हम हल करने की बातचीत की उम्मीद कर रेह हैं लेकिन अगर बातचीत विफल रहती है तो वह तालिबान के खिलाफ युद्ध के लिए भी तैयार हैं।

वहीं तालिबान का इस मामले पर कहना है कि उसके लड़ाकों ने पंजशीर प्रदेश के प्रवेश द्वारा को काट दिया है और हाई अलर्ट पर हैं. जानकारी के मुताबिक तालीबान पंजशीर घाटी में अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी हुई है. वहीं अहमद मसूद का कहना है कि मैं अपने पंजशीर घाटी में हूं. घाटी के लोग एकजुट होकर अपना बचाव करना जानते हैं. वे लड़ना चाहते हैं. वे किसी भी एकपक्षीय शासन का विरोध करना चाहते हैं।
अहमद मसूद ने पंजशीर अफगानिस्तान का एक छोटा सा हिस्सा है. हम अफगानिस्तान के लोगों का एक छोटा सा हिस्सा हैं. लेकिन हम अपने पूरे देश के लिए खड़े हैं. देश की संप्रभुता और शांति के लिए खड़े हैं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.