किसानों को दिया गया पीएम सम्मान निधि का पैसा वापस मांग रही सरकार, संपत्ति कुर्क करने की दी चेतावनी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
छतरपुर, 22 अगस्त। मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग की लापरवाही का अंजाम अब हजारों किसानों को भुगतना पड़ रहा है। मामला छतरपुर का है जहां पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में पैसे डाले गए थे, जिसे किसानों ने अपनी जरूरत में खर्च कर दिए है।

लेकिन अब सरकार उनको अपात्र बताकर खातों में डाले गए पैसों को वापस मांग रही है और वापस ना करने पर उनकी चल अचल संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी जा रही है। बता दें कि तहसीलदार ने 200 महिला किसानों को नोटिस दिया है, क्योंकि उनके पतियों को भी ये सम्मान निधि मिली है, पति अलग किसान हैं, और पत्नी अलग किसान।

लेकिन पति पत्नी में से किसी एक को ही सम्मान निधि दिए जाने की योजना है। इस मामले के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि पीएम मोदी देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। वहीं विश्वास सारंग का कहना है कि जो भी अव्यवस्था बनी है उसकी जांच करवाई जाएगी।
PM Kisan Samman Nidhi:किसानों को मिला पीएम सम्मान निधि का पैसा,अब वापस मांग  रही सरकार Farmers in Madhya Pradesh got the money of PM Samman Nidhi, now  the government is seeking back

नोटिस मिलते ही किसानों को हड़कंप मच गया है, यह वो किसान हैं, जिनके परिवारों को खेती की जमीन के संयुक्त खाते हैं और उनको अलग-अलग खातेदार बनाकर योजना का लाभ मिल गया है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब प्रशासन ने किसानों की जांच कराई जांच में तो किसानों को अपात्र माना गया है और इन अपात्र किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.