ग्रामीणों ने आधी रात को आशिक मिजाज दरोगा को जमकर पीटा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा 
बस्ती , 19 अगस्त।  ताज़ा मामला  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के ऊंजी गांव में एक आशिक मिज़ाज दरोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी की ग्रामीणों ने उस वक्त पिटाई कर दी।  जब वह गांव में अपनी प्रेमिका से रंगरेलिया मना रहा था।  भीड़ यहीं नहीं रुकी, दरोगा को खंभे से बांध का जमकर पीटा, इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।  पुलिस मौके पर पहुंची और अपने दरोगा की किसी तरह बचा कर थाने ले गई।

दरअसल ग्रामीणों को काफी दिन से इस आशिक मिज़ाज दरोगा की तलाश थी।  आरोप है कि गांव में रात में वो अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था। बीती रात दरोगा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया और अपनी बाइक प्राइमरी स्कूल के पास खड़ी की। इसके बाद वह एक युवती के घर में घुस गया, ग्रामीणों को जब शक हुआ तो उन्होंने दरोगा को रंगे हाथों पकड़ने के लिए घर के बाहर बैठे रहे। जब दरोगा रात को 3 बजे घर से बाहर निकला तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.