समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अगस्त। भारत में त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। अब एक के बाद एक त्योहारों की लाइन लगने वाली है। ऐसे में देश में पहले से कोरोना के दहशत में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि अब कोरोना के दूसरी लहर से राहत तो मिली है लेकिन कोरोना के संभावित तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। ऐसे में त्योहारों को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली सहित कई राज्यों के एम्स के निदेशकों ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना वायरस की बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है। हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। अधिक जरूरी नहीं हो तो घर से बाहर निकलने से बचें। जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाकर ही निकलें. साबुन से हाथ धोते रहें. जब किसी चीज को स्पर्श करें, तब सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें. त्यौहार मनाते हुए इस साल जो कमियां रह जाएंगी, उन्हें अगले साल पूरी कर लेंगे. अभी स्वास्थ्य जरूरी है. मित्र और प्रियजनों से वर्चुअली मिलें. फोन पर या सोशल मीडिया के जरिए बात कर लें।
इसी क्रम में एम्स रायबरेली उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. अरविंद राजवंशी, एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) के निदेशक डॉ सरमन सिंह, बिहार की राजधानी पटना के एम्स (AIIMS Patna) निदेशक डॉ पीके सिंह , एम्स रायपुर और छत्तीसगढ़ के निदेशक और सीईओ डा. नितिन एम नागरकर का कहना है कि यदि हम सभी सख्ती से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें तो निश्चित रूप से महामारी की किसी भी लहर को रोका जा सकता है।इसके लिए लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना होगा, सही तरीके से मास्क पहनें, हाथों को लगातार साफ करते रहें या सैनेटाइज करते रहे, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सामाजिक दूरी का पालन करें आदि कोविड से बचाव के लिए प्राथमिक स्तर की कोशिशें हैं. सरकार सभी तक समान रूप से वैक्सीन पहुंचाने का प्रयास कर रही है. अगर लोग अपनी आदतों में कुछ चीजों को शामिल कर लें, तो कोरोना की अन्य लहरों को रोका जा सकता है. आप महामारी को भगा सकते हैं।