समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 15अगस्त। SDRF सेनानायक श्री पंकज चौधरी IPS ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बटालियन मुख्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण व क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया।
एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक श्री पंकज चौधरी IPS ने बताया कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन पर एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय परिसर में प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण किया गया।
इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री वीरेश कुमार, सुप्रीम कोर्ट के वकील श्री रविंद्र गरिया, एसडीआरएफ़ डिप्टी कमांडेंट श्री लोकेश सोनवाल, श्री गणपति महावर, श्री भरत राज एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित हुए।
कंपनी कमांडर राकेश कुमार को सराहनीय सेवाओं के लिए उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया गया। बाद उद्बोधन के बटालियन मुख्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया।
इसके पश्चात राजस्थान पुलिस क्रिकेट टीम एवं SDRF क्रिकेट टीम के बीच 10-10 ओवर का मैच प्रारंभ हुआ।
।SDRF क्रिकेट टीम को मैच के आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी और SDRF के खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार ने सिक्स लगाकर मैच SDRF के नाम कर दिया। मैच के दौरान उपस्थित गणमान्य व जवानों ने रोमांचक खेल का लुत्फ उठाया।