राजधानी दिल्‍ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश ढेर, दिल्‍ली पुलिस के 2 जवान भी घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अगस्त। देश की राजधानी दिल्‍ली में आज गुरुवार को सुबह दिल्‍ली पुलिस की टीम और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। यह मुठभेड़ देश की राजधानी के खजूरी खास इलाके में हुई. दिल्‍ली पुलिस से हुई फायरिंग में दो बदमाशा मारे गए हैं और पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हुई है, जबकि 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। यह बदमाश बेगमपुर इलाके से बाइक में भाग कर फरार हुए थे जिसका पीछा करते हुए पुलिस आ रही थी। बदमाश खजूरी खास इलाके में एक कॉलोनी के अंदर घुस गए पुलिस ने खजूरी खास पुलिस के साथ मिलकर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। जिसके बाद गोलियां चलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में जो दो बदमाश मारे गए हैं उनपर एक दर्जन से ज्यादा चोरी, डकैती, लूट और हत्या की कोशिश के मामले दर्ज थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.