समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जुलाई। टोक्यो ओलंपिक में 30 जुलाई को भारत का दूसरा पदक पक्का हो चुका है। भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ भारत के खाते में एक और पदक पक्का हो चुका है। अब 4 अगस्त को लवलीना ने तुर्की की Busenaz Surmeneli के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है। वहीं महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी पदक की आस जगाई है। उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में रूसी ओलंपिक समिति कीं सेनिया पेरोवा को शूटआउट में मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसी के साथ पूरे देश की दीपिका कुमारी से मेडल की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। अब उनका सामना साउथ कोरिया की सेन ऐन से होगा। निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा, जब मनु भाकर और राही सरनोबत महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में प्रवेश से चूक गई. प्रिसीजन दौर के बाद 292 स्कोर करके मनु कल छठे स्थान पर थीं, लेकिन रैपिड दौर के बाद वह शुक्रवार को कुल 582 स्कोर करके 15वें स्थान पर रहीं. रैपिड दौर में उनका स्कोर 290 रहा।
