समग्र समाचार सेवा
फर्रुखाबाद, 26जुलाई। जैसा कि सबको पता है 2022 में विधानसभा चुनाव होने है लेकिन उससे पहले ही सभी पार्टियों नें अपनी अपनी तैयारियां जोरो पर शुरू कर दी है साथ है मतदाताओं को लुभाने के सभी हथकंडे अपना रही है। सत्ता के लालच में राजनीतिक दल जाति मतभेद भी फैलाने की तमाम कोशिशें कर रही है।
अब जहां इस रेश में बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपना नया दांव खेला और ब्राह्मणों को अपने हक में करने की कोशिश की वहीं विधानसभा फर्रुखाबाद जनपद के एक कार्यक्रम में आयीं प्रयागराज सांसद डॉ० रीता बहुगुणा जोशी ने भी विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा बसपा आज ब्राह्मण के नाम का जाप कर रही है। ब्राह्मण प्रेम बसपा का केबल एक ढोंग है और दिखावा है। उन्होंने कहा कि चाहे सभी दल एक साथ आ गये लेकिन आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी ही रहेगा। उन्होंने जनपद में आकर पूर्व विधायक विमल तिवारी के आवास पर जाकर उनसे परिजनों से भेट की और हाल-चाल लिये। इसके बाद उन्होंने आवास विकास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुईं | उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए नए कृषि कानूनों को बनाया है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से देशभर के किसानों को सम्मान निधि पहुंचाई जा रही है विपक्ष किसानों के मुद्दों पर भी राजनीति कर रहा है| संपूर्ण विपक्ष किसानों का हित नहीं चाहता और आंदोलन के नाम पर ढोंगबाजी कर रहा है केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत के जरिए उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहती है लेकिन कुछ लोग किसानों को भ्रमित रखना चाहते हैं और अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निराश्रित बच्चों के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है उत्तर प्रदेश के 4000 निराश्रित बच्चों के लिए उनकी जीवन पद्धति में सुधार लाने के लिए कार्य आरंभ किया है उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बना जिसने ऐसा ऐतिहासिक निर्णय लिया लेकिन विपक्ष इस पर भी हंगामा मचा रहा है| आगामी संसदीय सत्र में 50 से अधिक विधेयक पारित होने के लिए लंबित हैं जो राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट साबित होंगे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के लिए भाजपा एवं उसकी सरकार प्रतिबद्ध है मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल विस्तार में हर वर्ग को महत्व दिया गया है| उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी भी वर्ग का भला नहीं चाहता है 2022 विधानसभा चुनाव में कोई किसी के साथ भी गठबंधन कर ले लेकिन भाजपा का पलड़ा हमेशा भारी ही रहेगा।