समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जुलाई। एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो जाती है। वह अपना खुद का फिटनेस ब्रांड चलाती है और जबरदस्त फिटनेस से खुद को साबित भी करती हैं। हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने लोकप्रिय पत्रिका के कवर पर अपने कर्व्स और उस हॉट बॉडी को दिखाने का फैसला किया। अब उनकी एक खास फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं।
इन फोटोज में कृष्णा ने इस तस्वीर में हाथ में गल्बस पहना हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हपआ है साथ ही लेदर की जिंस पहनी हुई हैं, जिसका बटन खुला हुआ है और उनका टैटू भी साफ दिख रहा है।
कृष्णा ने हमेशा बोल्ड और खूबसूरत होने के लिए सबका ध्यान खींचा है और यह ताजा फोटोशूट ही साबित करता है कि वह अपने शरीर को लेकर कितनी जागरुक रहती हैं। जहां सेलेब्स कृष्णा के फोटोशूट को ‘कवर ऑफ द ईयर’ बताकर उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं नेटिज़न्स भी कृष्णा के लुक के जवाब में ‘फायर’ इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट कर रहे हैं।