समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जुलाई। लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र एवं सामाजिक संगठन कदम के दिल्ली कार्यालय साऊथ एक्सटेंशन में कदम की एक बैठक आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जदयू के प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने की।
इस अवसर पर कदम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिन्हा ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक संगठन कदम का उद्देश्य बहुत दूरगामी है। कदम रचनात्मक कार्यों में अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहती है। इस के लिए हर स्तर पर संवाद की प्रक्रिया शुरू कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।
कदम के विषय में श्री राजीव रंजन प्रसाद जी ने विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि यह संगठन समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सामाजिक , आर्थिक, सांस्कृतिक और औधौगिक उन्नयन को लेकर कृत-संकल्पित है। दिल्ली में आगामी 05 सितंबर को एक सम्मेलन की तैयारी के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।
इस बैठक में महत्वपूर्ण लोगों में श्रीमती अनु सिन्हा,श्री नवनीत कुमार,श्री गोपाल रंजन,श्री विजय कुमार सिन्हा , श्री सईद मोहम्मद,श्री संतोष कुमार ,श्री चंदन शर्मा, श्री संतोष भारद्वाज, श्रीमती उषा ठाकुर, आचार्य भोगेंद्र , श्री श्याम कुमार , मोहम्मद वजीर , मोहम्मद जामिन के अलावा अन्य लोग शामिल हुए । अगली बैठक की जानकारी सभी को भेजी जाएगी ।