समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 जुलाई। हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और उसे कुछ एप्स पर दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस इस मामलें की जांच लंबे समय से कर रही थी जिसके बाद यह मामला सामने आया है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि राज कुंद्रा मुख्य आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता हैं। हालाँकि उन्हें अभी दोषी नहीं बताया गया है।
लेकिन अगर इस केस में राज कुंद्रा आरोपी सिद्द होते है तो उन्हें बड़ी सजा मिल सकती है। ऐसे मामलों में अक्सर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है. आरोप सिद्ध होने के बाद लंबी और कड़ी सजा मिलती है।
बता दें कि पोर्नोग्राफी और पोर्नोग्राफिक कंटेंट के मामलों में भारत देश का कानून सख्त है। ऐसे मामलों में फंसने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस रजिस्टर होता है और साथ ही अश्लील कंटेंट को पब्लिश या डिस्ट्रीब्यूट करने पर एंटी पोर्नोग्राफी लॉ भी लागू होता है।
दूसरों का पॉर्न वीडियो बनाने वाले या उसे पब्लिश करने वाले या उसे डिस्ट्रीब्यूट करने वाले को इसी लॉ के तहत कड़ी सजा मिलती है। इसके तहत आने वाले मामलों में आईटी (संशोधन) कानून 2008 की धारा 67 (ए) और आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506 व 509 के तहत सजा का प्रावधान है।
इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है-
पुलिस के मुताबिक, राज कुंद्रा को प्रॉपर्टी सेल ने बुलाया था। वह सोमवार रात 8 बजे ऑफिस पहुंचे जहां सवाल-जवाब के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले प्रोपर्टी सेल ने उमेश कामत को गिरफ्तार किया था। उमेश ने अपने स्टेटमेंट में दावा किया था कि राज की कंपनी में काम करते थे।
मुंबई पुलिस ने जो प्रेस रिलीज जारी की है उसके मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने फरवरी में पोर्नोग्राफी फिल्म बनाने और इसे किसी ऐप के जरिये पब्लिश करने के आरोप में केस दर्ज किया था। जांच के बाद हमने केस में राज कुंद्रा को अरेस्ट किया है क्योंकि वह सबसे बड़े साजिशकर्ता लग रहे हैं। हमारे पास इस केस से जुड़े पर्याप्त सबूत हैं।
इससे पहले भी विवादों में घिरे थे राज कुंद्रा-
इससे पहले भी उन पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने आईपीएल में निवेश किया था और वे राजस्थान रॉयल्स के मालिक बन गए थे। 2013 में आईपीएल सट्टेबाजी में राज कुंद्रा का नाम आया था। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के एस श्रीसंत सहित तीन खिलीड़ियों को गिरफ्तार भी किया गया था। दिल्ली पुलिस ने उस वक्त राज कुंद्रा से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। पुलिस ने बताया था कि कुंद्रा ने सट्टेबाजी की बात कबूल की है और कहा कि उन्होंने इसमें काफी पैसा लगाया।
आईपीएल में सट्टेबाजी का मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई ने राज कुंद्रा की टीम को दो साल के लिए बैन कर दिया। 2015 में राज कुंद्रा को आईपीएल से आजीवन बैन कर दिया गया।