समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जुलाई। भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई को कोलंबो में पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मुकाबलों की इस शृंखला में 1-0 से लीड बना ली है. शेष मैच 20 और 23 जुलाई को इसी मैदान पर खेले जाने हैं. भारत ने पहले वनडे मैच को बड़े अंतर से जीता है, जो पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा द्वारा धवन एंड कंपनी को ‘दूसरे दर्जे की टीम’ कहने पर करारा जवाब भी है।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए. टीम को सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई।
फर्नांडो 32, जबकि भानुका 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 24 रन टीम के खाते में जोड़े. श्रीलंका 89 के स्कोर तक अपने टॉप-3 विकेट गंवा चुका था, इसके बाद मेजबान टीम के लिए संभलना मुश्किल हो गया. हालांकि चमिका करुणारत्ने (43) और दुशमंथ चमीरा (13) ने 9वें ओवर के लिए तेजतर्रार साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल (52 रन पर 2 विकेट) और कुलदीप यादव (48 रन पर 2 विकेट) की जोड़ी ने मिलकर 4 विकेट झटके. दीपक चाहर (2 विकेट) के अलावा हार्दिक पंड्या-कुणाल पंड्या को 1-1 विकेट हाथ लगा.
इसके जवाब में भारत को सलामी जोड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 5.3 ओवरों में 58 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद वनडे में अपना डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने मोर्चा संभाला.
ईशान किशन ने 42 बॉल में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की. ईशान के आउट होने के बाद शिखर धवन ने मनीष पांडे (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर भारत की जीत को सुनिश्चित कर दिया. धवन ने 95 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से नाबाद 86 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रन टीम के खाते में जोड़े. मेजबान श्रीलंका की ओर से धनजंय डी सिल्वा ने 2 शिकार किए, जबकि लक्षण संदाकन ने 1 विकेट अपने नाम किया।