समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 18जुलाई।प्रशासन और राजनीति में होता है गहरा रिश्ता…राजनेता बनाते है पॉलिसी तो प्रशासन करता है उनकी पालना। देश के विकास में दोनों का होता है जरूरी तालमेल। यह बात आईपीएस पंकज चौधरी ने कही है। बता दें कि फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी द्वारा प्रायोजित रचनात्मक मंच डिजिटल बाल मेला 2021 सीरीज 2 में आईपीएस पंकज चौधरी शामिल हुए जहां उन्होंने बच्चों के साथ बच्चों को प्रशासन सेवा और राजनीति के बीच के बारे में बात की। उन्होंने छात्रों से कहा कि देश के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान कर रहा प्रशासन जहां बैकफुट होकर जनता की रक्षा करता है तो वही दूसरी तरफ राजनीति सभी को अपनी तरफ खींचती है। ऐसे में राजनीति में जो आपको चाहिए वो सबकुछ यहां मिलता है।
जब जालौर के शाहरूख ने आईपीएस पंकज चौधरी से पूछा कि जब राजनीति में भ्रष्टाचार करने वालों पर आप कार्यवाही करते है तो आपसे कैसा व्यवहार किया जाता है तो पंकज चौधरी ने बताया कि राजनीति और नौकरशाही में हर तरह के लोग होते है. ऐसे में कोई अपनी वर्दी का मान रखकर न्याय का साथ देता है तो वही कोई इसके बिल्कुल उलट करता है.पंकज चौधरी ने कहा कि पुलिस का काम चोरी को रोकना होता है फिर चाहे वो नेता करें या जनता. वो अपना फर्ज निभाती है।
इस संवाद के दौरान आईपीएस चौधरी ने बच्चों के साथ अपने अनुभव भी शेयर किये। उन्होनें कहा कि वे हर दिन नयी चुनौतियों का सामना करते है ये आसान नहीं होता है। लेकिन देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है इसलिए उन्हें किसी भी हाल में देश के प्रति अपना परम कर्तव्य निभाना है और वो इसे बड़ी शिद्दत से करते है।
बता दें Digital Baal Mela2021 सीजन2 में हर दिन शाम 4 बजे Digital Baal Mela द्वारा आयोजित गूगल मीट पर राजनेताओं संग बच्चों का सीधा संवाद सेशन आयोजित किए जाएगा. जहां बच्चे घर बैठे देश की सरकार के सामने अपने सवाल रख सकते है और अपने मन की बात कर सकते है।
14 नवंबर को बाल राजनीति में शामिल हो रहे विजेता बच्चों को राजस्थान विधानसभा के विशेष बाल सत्र में जाने का मौका दिया जाएगा. जहां बच्चे अपनी सरकार और उनकी कार्यविधि को करीब से जानेंगे.ये बच्चों के लिए एक बड़ा मौका है जिसके लिए बच्चों को सिर्फ अपने मन की बात देश के सामने लाने के लिए डिजिटल बाल मेला में अपनी एंट्री भेजनी है और फिर देश जानेंगा बच्चों की जुबानी ‘बच्चों की सरकार कैसी हो’..
‘डिजिटल बाल मेला सीजन2’ में ‘बच्चों की सरकार कैसी हो’ की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके लिए बच्चे रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइड www.digitalbaalmela.com के साथ ही डिजिटल बाल मेला के व्हॉटसप नंबर 8005915026 पर भी अपनी एंट्री भेज सकते है।