कल यानि 18 जुलाई को बन्द रहेगी HDFC बैंक की मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं, जानें क्यों

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जुलाई। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेज कर, ई मेल के जरिए और भी दूसरे माध्यम से ये जानकारी दी है। बैंक ने अपने Email मैसेज में बताया है कि इस दौरान बैंक का शिड्यूल मेटेंनेस का काम होगा। इसलिए 18 जुलाई को रात 12 बजे से 6 बजे के बीच नेट बैकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज बंद रहेंगी। इस दौरान अगर कोई ग्राहक इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहता है तो वो नहीं मिल पाएगा। बैंक ने इसके लिए खेद जताया है।
बैंक से ग्राहकों को भेजे गए एक Email संदेश में कहा गया है, ‘कुछ निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधियों की वजह से 18 जुलाई को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. असुविधा के लिए हमें खेद है।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.