मुंबई में तेज बारिश का कहर, ईस्टर्न और वेस्‍टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लगा लंबा जाम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 16जुलाई। मुंबई में गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नही ले रही है जिसके कारण वडाला, सायन और गांधी मार्केट की सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश और कुछ स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मुंबई की स्थिति अभी और खराब हो सकती है।
मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और आसपास के इलाकों में पिछले तीन घंटों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कों पर पानी भर गया है. सड़क पर जलभराव होने के कारण बसों का रूट बदल दिया गया है और लोकल ट्रेनों में देरी हो रही है. ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के साथ ही अब वेस्‍टर्न एक्‍सप्रेसव हाईवे पर भी भारी जाम लग गया है. तेज बारिश के कारण दहिसर चेक नाका पर भी लंबा जाम देखा जा रहा है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर होने वाली बारिश से लोगों की मुसीबत और बढ़ेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.