AAP कर रही है खाली उद्घाटनो की राजनीति, लोगों को नलों में नहीं मिल रहा है पानी : प्रीति अग्रवाल, पूर्व महापौर व निगम पार्षद

रोहिणी की राजा विहार कॉलोनी में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का हुआ विरोध । 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 16जुलाई।   बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन यहां पर सिविर लाइन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।  स्थानीय लोगो के साथ साथ भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यहां पर सतेंद्र जैन का विरोध जताया।  बड़ी संख्या में यहां पर महिलाएं खाली घड़े लेकर पहुंची और साथ में काले झंडे भी हाथों में लिए हुए थी।  इन महिलाओं का नेतृत्व उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर व भाजपा पार्षद प्रीति अग्रवाल कर रही थी।  प्रीति अग्रवाल का कहना है कि यहां पर पीने के पानी की समस्या है। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है साथ ही यहां पर सीवर जाम पड़े हैं।

प्रीति अग्रवाल का कहना है कि 2 दिन पहले वह सीवर को खुलवाने गई तो प्रीति अग्रवाल के ऊपर भी आम आदमी पार्टी के वर्कर्स द्वारा हमला करवाया गया।

साथ ही दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार खाली उद्घाटनो की राजनीति करती है। इसीलिए भाजपा की कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे भी लिए हुए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.