समग्र समाचार सेवा
धर्मशाला, 12जुलाई। हिमाचल के धर्मशाला में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिला है। वहीं जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित पर्यटन क्षेत्र भागसूनाग में सोमवार को बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई है। यहां भीषण बारिश हुई है। शुरुआती रिपोर्ट में इसे बादल फटने की घटना बताई जा रही है। इस कारण धर्मशाला के मांझी नदी में पानी का तेज बहाव देखा गया,देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। नाले के ओवरफ्लो होने से आई बाढ़ में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां पानी में बह गईं। कुदरत का ये भयंकर रूप देखकर लोग सहम गए। बीती रात से ही प्रदेश भर में तेज बारिश हो रही है नदी-नाले उफान पर हैं।
#WATCH Flash flood in Bhagsu Nag, Dharamshala due to heavy rainfall. #HimachalPradesh
(Video credit: SHO Mcleodganj Vipin Chaudhary) pic.twitter.com/SaFjg1MTl4— ANI (@ANI) July 12, 2021
इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं। बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊफान आने के कारण सहमे हुए हैं। भागसूनाग में इस वक़्त अफरा-तफ़री का माहौल है। सोशल मीडिया पर मौके का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रहा है।