तलाक के फैसले से बेहद खुश नजर आए आमिर खान और किरण राव, सोशल मीडिया पर हाथो में हाथ डाल शेयर किया वीडियो
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 5जुलाई। आमिर खान और किरण राव की तलाक की खबरों ने सबको चौंका दिया। अचानक आई इस खबर ने फैंस के होश उड़ा दिए। 15 साल साथ रहने के बाद दोनों का अलग होना सभी को ही आश्चर्यचकित कर रहा है। लेकिन अपने इस फैसलें से दोनों को कोई दुख नही हुआ बल्कि दोनों ही ज्यादा खुश नजर आ रहे है।
आमिर और किरण ने मिलकर एक वीडियो बनाया है जिसमें वो बताना चाह रहे हैं कि वे दोनों इस फैसले से बेहद खुश हैं।
आमिर और किरण ने एक वीडियों शेयर कर कहा है कि परिवार अभी भी एक ही है बस रिश्ते बदल गए हैं। आमिर ने कहा कि पानी पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है, जो हमारा बेटा आजाद है ठीक उसी तरह है। इसलिए हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे और आप लोग हमारे लिए दुआ करिए, प्रार्थना करिए ताकि हम लोग खुश रहें।
दोनों ने एक आधिकारिक बयान में लिखा, ’15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा. अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा।
हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था और अब हम इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं. हम बेटे आज़ाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे. हम फिल्मों के लिए और अपने पानी फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे।