समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल का कहना है कि पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान ना केवल बड़े आईसीसी टूर्नामेंट और ट्रॉफियां जीती हैं बल्कि हर खिलाड़ी का सम्मान भी जीता है।
राहुल का तो ये तक कहना है कि कोई भी खिलाड़ी धोनी के लिए बिना सोच समझे गोली खाने तक के लिए तैयार है।
फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा, “हां, उन्होंने बहुत सारे टूर्नामेंट जीते हैं, देश के लिए अद्भुत चीजें की हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कप्तान के रूप में आपके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि आपके साथियों का सम्मान है और हम में से कोई भी उसके लिए एक प भी बिना सोचे समझे गोली ले लेगा।”
साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए धोनी के आखिरी टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले राहुल ने कहा, “जिस पल कोई कप्तान कहता है, हमारी पीढ़ी के मन में सबसे पहला नाम एमएस धोनी का आता है। हम सभी उसके नेतृत्व में खेले हैं।”
भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “मैंने उनसे जो कुछ सीखा है, वो ये है कि वो उतार-चढ़ाव के बीच भी कितने विनम्र रहे हैं, उन्होंने अपने देश को हर चीज से आगे कैसे रखा है, ये अविश्वसनीय है।”
टीम इंडिया को 28 साल बाद वनडे विश्व कप जिताने वाले धोनी विश्व क्रिकेट के एकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं। धोनी की कप्तानी में भारत 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीता है। गौरतलब है कि साल 2013 के बाद से टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।