समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जुलाई। देश में कोरोना के दैनिक मामलों से राहत तो मिल रही है लेकिन ऐसे कई राज्य जहां कोरोना नियंत्रित होने का नाम ही नही ले रहा है। राज्यों में छुट मिलने के बाद लोगों नें भी सावधानियां बरतनी शुरू कर दी है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई देने के पक्ष में नहीं है।
केंद्र सरकार ने छह राज्यों में, जहां कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। वहां इसकी रोकथाम के लिए दिशा निर्देश देने के लिए टीमें भेजी हैं।अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा, केरल और छत्तीसगढ़ में भेजी गईं उच्च स्तरीय टीम में एक क्लीनिशियन और एक लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होगा।
Central government rushes teams to 6 States for #COVID19 control and containment measures.
Teams sent to Kerala, Arunachal Pradesh, Tripura, Odisha, Chhattisgarh, and Manipur – that are reporting a high number of COVID-19 cases.
— ANI (@ANI) July 2, 2021
मिली जानकारी के अनुसार, इन राज्यों में पहुंचकर टीमें वहां कोविड-19 मैनेंजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशंस और टेस्टिंग जैसे काम को देखेंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय टीम इन राज्यों में कोविड की स्थिति का मूल्यांकन करेंगी और जरूरी उपाय सुझाएंगी।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में एक जुलाई को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आए थे, इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हजार (35,857) के करीब पहुंच गई है. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने गुरुवार को बताया था कि बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 172 हो गई. राज्य में अभी 2,762 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नए मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 71, अपर सुबनसिरी में 29, लोअर दिबांग वैली तथा लोहित में 20-20 नए मामले सामने आए. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.82 प्रतिशत है. राज्य में अभी तक 7.65 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।