समग्र समाचार सेवा
इटावा, 1जुलाई। इटावा जिले के एसएसपी की तरफ से ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जिले के ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने और ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वालो के ई चालान करने के उद्देश्य से ट्रैफिक कर्मियों को एसएसपी ने मोबाइल फोन दिए है। एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन के जरिये ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वालो का मौके पर चालान करने के लिये मोबाइल फोन दिए जा रहे है। एसएसपी ने बताया कि पहले कागज की चालान बुक से चालान किये जाते थे इसमे ट्रैफिक कर्मियों पर लेनदेन के आरोप लगते रहते थे और अकसर लोगों से कहासुनी भी हो जाती थी इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए जिले के ट्रैफिक कर्मियों को यातायात निदेशालय के निर्देश पर 30 मोबाइल फोन और 44 सिम दिए गए है। इसके जरिये बिना लोगों को रोके ट्रैफिक का उलंघन करने वालों का स्वतः चालान हो जाएगा।
