समग्र समाचार सेवा
इटावा, 1जुलाई। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला यादव नगर में बुधवार की भोर होते ही करीब छह बजे एक ग्रहस्वामी रेलकर्मी संतोष कुमार सिंह पुत्र भीमसिंह के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने अपने घर के कमरों में गृहस्थी का सारा सामान विखरा देखा घर की दशा देख उसने सुरक्षित रखी नगदी और सौने के आभूषण तलास किये तो वह और भी दंग रह गया। उसकी नगदी और आभूषण सहित सब कुछ गायव था।
आपको बता दें रेलकर्मी संतोष कुमार सिंह पुत्र भीमसिंह बिहार प्रदेश का रहने वाले है जो रेलकर्मी होने के कारण भरथना के मोहल्ला यादव नगर में एक किराए के मकान में रह रहा है।
मकान मालिक प्रमोद कुमार यादव मोहल्ले के यशराज यादव ने बताया अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई चोरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना बदमाशों ने रात्रि करीब सवा दो बजे अंजाम दिया है।
जबकि बदमाश घर से चोरी की गई एक साइकिल और बर्जिस करने बाले दो डिंबल गली में छोड़ कर भोर होने से पहले भाग जाने में सफल हो गए। घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज ग्रहण कर बदमाशों की तलाश शुरू करदी है।