जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार
समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 29 जून। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में जवानों ने पाकिस्तानी आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार को मार गिराया गया है. आईजीपी विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी और बताया कि सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी आतंकी अबरार मारा गया. उसके साथ उसके दो और सहयोगी भी मारे गए है।
श्रीनगर के परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी समेत दो जवान भी घायल भी हो गए हैं।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है. इसकी पहचान टॉप लश्कर-ए-तैयबा कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार के रूप में हुई है।
Encounter started at Malhoora Parimpora area of Srinagar. Police and security forces are carrying out the operation. Details awaited: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) June 28, 2021
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर कमांडर अबरार को कल गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने बताया कि एक घर में उसने एके-47 रखा हुआ है. जब हथियार बरामद करने सुरक्षाबल की टीम उस घर में घुस रही थी तो अबरार के एक सहयोगी आतंकी ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद जवाबी फायरिंग के दौरान अंदर मौजूद आतंकी अबरार अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया. घटनास्थल से दो एके-47 बरामद किए गए हैं. आतंकी अबरार कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल था।