समग्र समाचार सेवा
उज्जैन, 26जून। महाकालेश्वर के भक्तों के लिए बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में टीका लगा चुके श्रद्धालुओं को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार लंबे अंतराल के बाद भगवान महाकालेश्वर मंदिर का पट 28 जून को खुलेगा, लेकिन कोरोना का टीका लगवा चुके श्रद्धालु ही भगवान का दर्शन कर सकते है। मंदिर प्रशासन ने मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए उन्हीं लोगों को अनुमति दी है जो लोग टीका लगा चुके है। सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेगा। जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगा चुके है वह ऑनलाइन बुकिंग कर महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
