टोक्यो ओलंपिक: भारत का थीम सॉन्ग लॉन्च

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। भारत ने जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अपना अधिकारिक ओलंपिक थीम गान लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खेल मंत्री किरेन रिजिजू, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, महासचिव समेत ओलंपिक दल के साथ जाने वाले कई अधिकारी मौजूद रहे। बताना चाहेंगे कि टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे, जिसके लिये अभी तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है। संगीतकार मोहित चौहान ने यह ‘थीम’ सॉन्ग तैयार किया है, जिसका शीर्षक ‘लक्ष्य तेरा सामने है’। इस गाने को गाया भी उन्होंने ही है।

 

टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे जिसके लिये अभी तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है।
टोक्यो ओलंपिक के इस थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक छोटे से भाषण को भी सुना जा सकता है, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, “एक खिलाड़ी दुनिया के किसी कोने में हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ता है तो सारे हिंदुस्तान में ऊर्जा भर देता है।” थीम सॉन्ग के आखिर में आवाज सुनी जा सकती है कि भारतीय एथलीट ओलंपिक में दम लगाएंगे, आप यहां से हौसला बढ़ाओ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.