समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 25जून। सांसद अजय भट्ट के सौजन्य से तथा विधायक नवीन दुम्का के निर्देशन से आयुष किट वितरित की गई। दिशा के डायरेक्टर वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट देबू भाई ने बच्ची धर्मा ग्राम सभा के उप ग्राम प्रधान नवीन कफल्टिया तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पति शंकर जोशी को आयुष किट की पेटी दी। आयुष किट की पेटी उत्तराखंड सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें अश्वगंधा वटी संशवनी वटी तथा क्वाथ दिया जा रहा है। बता दें कि आयुष किट इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने में कारगार है।