छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी को दो मंजिला से फेंका नीचे, सीसीटीवी में कैद ये घटना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मथुरा, 24जून। सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी देश में महिलाओं के सूरक्षा के इंतजाम पर विराम लगे हुए है। आए दिन महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार के मामलें सामने आ रहे है। हैवानों के हौसले इतने बुलंद है कि वो बच्चियों के साथ भी हैवानियत को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है। जहां छाता कस्बे में तीन युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 वर्षीय किशोरी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। हालांकि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक आरोपी फरार है।

https://twitter.com/mathurapolice/status/1407382841189552135

घटना सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उनका तीसरा साथी फरार है। किशोरी इलाज के कोसीकलां के गोयल नर्सिंग होम में भर्ती है। पीड़िता अभी पूरी तरह से होश में नहीं आ पाई है। इसलिए बयान देने की स्थिति में नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, घटना वाले दिन बाइक से आए तीनों युवक सीधे पीड़िता के घर में घुस आए और उससे छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर वे पीड़िता को दूसरी मंजिल पर ले गए और नीचे धक्का दे दिया।
पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों अवनीश, दिलीप और कौशल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 504 व 506 तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.