समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून। भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी ने ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर दी है। जी हां अब रेलयात्रियों को ट्रेन टिकट रद्द कराने के बाद रिफंड के लिए दो-तीन दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत अगर कोई यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट रद्द कराता है तो रिफंड तत्काल उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा। बता दें कि आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट दोनों के जरिये खरीदे गए टिकट को रद्द कराने पर यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। आईआरसीटीसी-आईपे (IRCTC-ipay) पेमेंट गेटवे से टिकट खरीदने के बाद रद्द कराने पर आपको रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना होगा।
आईआरसीटीसी ने इस सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट में बदलाव भी किया है। नई व्यवस्था में तत्काल और सामान्य टिकट बुक करने के साथ रद्द करने की सुविधा भी मिलेगी. रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ ही आईआरसीटीसी ने अपने यूजर इंटरफेस के साथ आईआरसीटीसी-आईपे फीचर को भी अपग्रेड कर दिया है. इससे टिकट बुकिंग में कम वक्त लगता है. आईआरसीटीसी लगातार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अपग्रेडेशन कर रहा है. डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग में भी रफ्तार दिखी है।