समग्र समाचार सेवा
कोल्लम, 22जून। देश में भलें समाज कितना भी आगे बढ़ जाए लेकिन उनकी सोच वहीं की वहीं है। आज के दौर में भी देश में दहेज के लिए बेटियों की बलि दी जा रही है। ताजा मामला केरल के कोल्लम जिले का है जहां दहेज के लिए ऐसी प्रताडना देने का मामला सामना आया है जिसे सुनने मात्र से रूह कांप जाती है। मौत से पहले पीड़ित महिला ने अपने पति पर उसे प्रताड़ित करने, पैर से उसके चेहरे पर मारने और कई तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। अब महिला के पिता ने कहा है कि पिछले साल शादी में परिवार ने दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की कार, एक एकड़ जमीन और सोने के 100 सिक्के दिए थे. इसके बावजूद उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया और उसकी जान चली गई।
दरअसल जिले के सस्तमकोट्टा में सोमवार को अपने पति के घर में 24 वर्षीय एक युवती का शव लटका हुआ मिला। इससे एक दिन पहले उस महिला ने अपने रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप पर कई संदेश भेजे थे जिसमें उसने कहा था कि उसका पति दहेज के लिए परेशान कर रहा है।
कैथमोडे की रहने वाली एस. वी. विस्मया अपने पति एस. किरण कुमार के घर के बाथरूम में लटकी हुई मिली। मृतका का पति राज्य सरकार में मोटर वाहन विभाग का कर्मचारी है।
परिवार के लोगों ने कहा कि विस्मया आयुर्वेदिक चिकित्सा की छात्रा थी और उसने अपने शरीर पर पिटाई के निशान और घाव की तस्वीरें भी भेजी थीं. मृतका के परिजनों के अनुसार, उसके पति ने हाल ही में उसे शारीरिक यातनाएं दी थीं।
व्हाट्सऐप चैट के अनुसार, महिला का पति कुमार, उसे बालों से पकड़कर खींचता था और उसके चेहरे पर पैर से मारता था।
कुमार अपनी पत्नी के पिता को गालियां देता था और उससे कहता था कि उसे (कुमार) हैसियत के अनुसार दहेज नहीं मिला। मृतका के पिता ने कहा कि पिछले साल शादी में परिवार ने दहेज के रूप में कुमार को 10 लाख रुपये की कार, एक एकड़ जमीन और सोने के 100 सिक्के दिए थे।