दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने 10 लोगों को कुचला, दो बच्चों सहित 4 की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
सासाराम, 19जून। देश में तमाम कोशिशे का बाद भी सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। आए दिन तेज और अनियंत्रित वाहन लोगों को मौत के घाट उतार रहे है। ताजा मामला रोहतास जिले के शिवसागर के बमहौर में एनएच का है। यहां एक लाइन होटल पर एक अनियंत्रित ट्रक ने 10 लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई है तथा 5 घायल हो गए हैं। इनमें से घायल 5 महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर तथा उसके परिवार यूपी से झारखंड के लातेहार लौट रहे थे। इसी बीच शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्हौर के पास एनएच के किनारे एक लाइन होटल पर सभी लोग रुके थे। जैसे ही सड़क किनारे यह लोग जलपान के लिए ट्रक से उतरे, इसी दौरान एक अन्य अनियंत्रित ट्रक ने सभी को कुचल दिया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी को शिवसागर के पीएससी लाया गया जहां से घायलों को पटना रेफर किया गया लेकिन चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

 

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.