भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल होगा टेस्ट क्रिकेट, दोनों टीमों की अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 18 जून से यहां होने वाले पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए दोनों टीमों की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों ने मंगलवार को ही अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। भारतीय टीम में जहां तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और बल्लेबाज हनुमा विहारी की वापसी हुई है तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम के लिए राहत की बात यह है कि कप्तान केन विलियमसन चोट से उबर चुके हैं और इस ऐतिहासिक फाइनल में वह अपनी टीम की कमान संभालेंगे। कमर की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे बीजे वाटलिंग भी टीम में शामिल किए गए हैं।

आइसीसी के टीम प्रोटोकॉल के तहत डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित किए जाने की जरूरत थी। उमेश, शमी और विहारी आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। उमेश को ब्रिसबेन टेस्ट के हीरो शार्दुल ठाकुर पर तरजीह दी गई। शार्दुल ने आस्ट्रेलिया में सीरीज जिताने वाले ब्रिसबेन टेस्ट में अर्धशतक जड़ने के अलावा सात विकेट भी झटके थे। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के हीरो रहे बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल टीम में अपनी जगह नहीं बना सके।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.