नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर के खुले कपाट, कोरोना नियमों के पालन के साथ भक्तों को दिया गया प्रवेश
समग्र समाचार सेवा
नैनीताल, 17जून। नैनीझील किनारे बने मां नयना देवी मंदिर के कपाट डेढ़ महीने के बाद खुल गए हैं। मंदिर में लोगों को कोरोना नियमों के पालन के साथ यानि सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए भक्तों को प्रवेश दिया गया। श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रही। हालांकि मां के भक्तों में 19 जून को मंदिर में प्रस्तावित 137वें स्थापना दिवस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि देश में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर श्री मां नयना देवी अमर उदय ट्रस्ट ने दो मई को मंदिर के कपाट बंद कर दिए थे। मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई थी, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
नयना देवी मंदिर के कपाट खोलने के बाद पहले मंदिर को सेने टाइज कराया गया धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया, लेकिन श्रद्धालुओं को सामजिक दूरी और सेनेटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई हैं।