समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 17जून। फेमस एक्ट्रेस और ‘खतरों के खिलाड़ी-11’की शूटिंग इन दिनों साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। शो की शूटिंग बायो बबल में की जा रही है। यह शो जुलाई महीने में ऑन एयर हो सकता है। जहां एक तरफ दर्शकों को इस शो का लंबे समय से इंतजार है वहीं दूसरी तरफ ‘खतरों के खिलाड़ी-11’ की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामनें आई है।
अनुष्का सेनके कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस जल्द उनके रिकवर हो जाने की उम्मीद कर रहे है। फिलहाल कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है। शो से जुड़े अन्य कंटेस्टेंट और क्रू मेम्बर्स ने भी एहतियात के तौर पर टेस्ट करवाया है लेकिन बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।