समग्र समाचार सेवा
राजपूर, 16जून। आज 16जून को अपने जन्मदिवस के अवसर प्रातः बाल विनिता अनाथालय आश्रम में बच्चों को नाश्ता एवं उपहार बाँटकर अनाथ बच्चों के साथ नाश्ता किया और उसके बाद महानगर कार्यालय, देहरादून में जाकर केदारनाथ जी में आयी प्रलयकारी आपदा में जान गवाने वाले समस्त श्रद्धालुओं एवं कोविड-19 में जान गवाने वाले समस्त मृतकों के आत्मा की शान्ति के लिए हवन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास ने कोविड-19 की मार झेल रहे जरूरतमंद लोगों को 150 से अधिक राशन किट्ट बाँटी तथा स्थिति सामान्य होने तक हर सम्भव मदद का भरोसा दिया और कहा कि मानव सेवा से बढकर कोई धर्म एवं जाति नहीं है ।
हवन कार्यक्रम के दौरान मेयर नगर निगम देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता, श्री विजय थापा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।