उत्तराखंड: राज्य में आज मिले 274 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 18 मरीजो की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 15जून। उत्तराखंड में मंगलवार को प्रदेश भर में 274 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 515 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 18 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 6985 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 2 महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो पहले के मुकाबले नए कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है। क्योंकि, बीते सोमवार को प्रदेश भर में 296 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, आज यानी
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 3642 एक्टिव केस हो चुके हैं। सबसे ज्यादा देहरादून में 57 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 24, बागेश्वर जिले में 12, चमोली जिले में 7, चंपावत जिले में 10, हरिद्वार जिले में 48 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 26, पौड़ी जिले में 6, पिथौरागढ़ जिले में 18, रुद्रप्रयाग जिले में 7, टिहरी जिले में 16, उधमसिंह नगर में 17 और उत्तरकाशी जिले में 26 केस आये है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.