समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 15 जून। मगंलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली की पूजा का प्रचलन है। ऐसा मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है इसिलए उनके भक्त उन्हें प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते रहते हैं लेकिन बजरंगबली ठहरे राम भक्त इसलिए वे मात्र श्री राम की भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि उनकी खास तरह की छवि ऐसी है जिनकी अगर पूजा की जाए तो हर मनोकामना पूर्ण होती है और बजरंगबली की कृपा भी बरसती है।
अगर आप भी महावीर के भक्त हैं, तो जानें किस तरह के चित्र या मूर्ति का पूजन विशेष फलदायी माना गया है-
– अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसी तस्वीर की पूजन करें जिसमें हनुमान जी का स्वरूप सफेद हो.
– मन में बुरे विचार आ रहे हों, मन अशांत हो तो ऐसे चित्र या मूर्ति का पूजन करें जिसमें वे भगवान राम की भक्ति में लीन हों.
– साहस या पराक्रम पाने की इच्छा है तो हनुमान जी की गदा लिए तस्वीर या मूर्ति का पूजन करें.
– कोई खास मनोकामना है तो प्रत्येक मंगलवार तिल के तेल में मिला सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें.
– मंगलवार को सिंदूर अर्पित करने से ग्रह दोष दूर होते हैं. दुर्घटनाओं से रक्षा होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. सिंदूर को पीपल या पान के पत्ते पर रखकर चढ़ाएं.
– हनुमान जी के मंदिर में लाल ध्वज चढ़ाना लाभकारी होता है. ध्वज तिकोना होना चाहिए. इस पर राम लिखा होना चाहिए.
– जीवन में उन्नति चाहते हैं तो भगवान हनुमान के ऐसे चित्र का पूजन करें जिसमें वे राम, सीता जी के चरणों में बैठे हों.