आप नेता संजय सिंह के आवास पर ‘हमला’, भाजपा पर लगाया हमले का आरोप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जून। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास के बाहर लगी नेम प्लेट को खराब करने की कोशिश हुई है। दिल्ली पुलिस ने आज मंगलवार को ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामलें में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
आप नेता ने हालांकि इसे हमला करार देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है। नेता ने कहा कि मेरे घर पर हमला हुआ है।
कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा।
इसके लिए चाहे मेरी हत्त्या हो जाय।

उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कहा- मैं अपने नॉर्थ एवेन्यू के आवास पर हूं. मेरा आवास राष्ट्रपति भवन से महज 100 मीटर की दूरी पर है. मगर अभी मेरे घर पर हमला हुआ है. मैं बहुत साफतौर पर कहना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी से और उनके गुंडों से कि आप चाहे जितने हमले करवा वो, चाहे मेरी हत्या करवा लो, मगर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम पर बनने वाले मंदिर में अगर चंदा चोरी करोगे तो एक नहीं हजार बार बोलूंगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.