समग्र समाचार सेवा
गोपालगंज, 14जून। बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र से मात्र मछली की मुंडी खानें को लेकर ऐसा बवाल मचा कि सारे घराती बाराती आपस भिंड गए और जमकर लाठी- डंडे भी चले। मामला सिसई टोला भटवलिया गांव का है। जहां भोज के दौरान मछली का मुड़ा (सिर) नहीं मिलने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। एक दूसरे की लोगों ने जमकर पिटाई की। वारदात में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया गया, जहां तीनों घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मछली को लेकर मारपीट की बात पूरे इलाके सुर्खियां बनी हुई है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सिसई टोला भटवलिया गांव निवासी धन्नु गोंड की लड़की की शादी थी। जिसमें हीरा गोंड भोज खाने बैठे थे। खाने के दौरान उन्होंने मछली का मुड़ा तथा और मछली मांगा। जिसे लाने में देरी होने पर हीरा गोंड ने मछली परोस रहे धन्नु गोंड के पट्टीदार सुदामा गोंड के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच लाठी-डंडा और रॉड लेकर अजय गोंड, राजा गोंड सहित पांच लोग वहां पहुंच और इन लोगों ने सुदामा गोंड, उनके पुत्र मुन्ना गोंड तथा बहू रीना देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। वारदात के बाद शादी में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में घायलों हुए लोगों को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर सुदामा गोड़ के बयान पर हीरा गोंड सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Next Post