देश में पिछले 24 घंटे में मिले 80,834 नए कोरोना केस, 3300 से ज्‍यादा मौंतें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जून। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आज रविवार को 80,834 नए केस आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 3300 से ज्‍यादा मौतें हुईं हैं. वहीं, 1,32,062 नए केस डिस्चार्ज हुए हैं, इससे कुल एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्‍या अब 10,26,159 हो गई है. देश में कुल मौतों का आंकड़ा 3,70,384 हो गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल के मुताबिक, 80,834 नए COVID19 मामलों के साथ, भारत में पिछले 71 दिनों में हर दिन आने वाले सबसे कम नए केस दर्ज हुए।

भारत में COVID19 के 80,834 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,94,39,989 हो गई. 3,303 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,70,384 हो गई है. 1,32,062 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,80,43,446 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,26,159 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने कहा, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.25% है, जो लगातार 20 दिनों तक 10% से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 95.26% हुई, पिछले 24 घंटों में 1,32,062 रिकवरी दर्ज की गई।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,84,239 वैक्सीन लगाई गईं हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,31,95,048 हुआ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.