समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 12जून। राजस्थान में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत गुट के बीच सियासी तकरार खत्म होने का नाम नही ले रही है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट और गहलोत के बीच विवाद को जल्द खत्म करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का पुनर्गठन करेगा। यह कमेटी जल्द ही अपना काम शुरू करेगी और पायलट की शिकायतों पर सुनवाई शुरू हो जाएगी। वहीं सचिन पायलट ने पिछले दिनों राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के लिए परोक्ष तौर पर कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनसे वादा किया गया था, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि पायलट खेमे को शांत करने के लिए सीएम अशोक गहलोत जून माह में राजस्थान में 25 हजार से ज्यादा राजनीतिक नियुक्तियां करने का कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत से बातचीत करेगा। पायलट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने समाधान का आश्वासन दिया है और चुप रहने को कहा है, जिस कारण वह फिलहाल चुप हैं।