समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 11जून। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच बातचीत करीब तीन घंटे चली, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें शुरू हो गई हैं। मुंबई में हुई इस मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों के बीच मिशन 2024 को लेकर बातचीत हुई। इन दिनों विपक्षी दलों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले कौन चेहरा बनेगा।
मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के अलावा पवार ने किशोर के लिए भोज का भी आयोजन किया। बैठक दिन में करीब दो बजे बजे तक चली, लेकिन न तो किशोर और न ही पवार ने बाहर मौजूद पत्रकारों को कुछ बताया।
प्रशांत किशोर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह हर उस विपक्ष के नेता से मुलाकात करेंगे जिन्होंने ममता बनर्जी और एमके स्टालिन को अपना समर्थन दिया था। दोनों ही पिछले दिनों हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बड़े विजेता बनकर उभरे हैं।
सियासी गलियारों में यह भी बातें चल रही है कि शरद पवार और प्रशांत किशोर के बीच हुई मुलाकात का संदर्भ 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा हुई। बीते दिनों शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के नेतृत्व के बिना यूपीए-2 के गठन की बात कही थी।
वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के बयान ने माहौल को गर्म कर दिया। राउत ने कहा कि मोदी देश के टॉप लीडर हैं। उनके इस बयान पर अटकलों का बाजार और गर्म हो गया। हालांकि उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था।